15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहरी खाई में रस्सी बांधकर नहा रहे थे 8 लोग, टूटने से दो की मौत

दो घरों के चिराग बुझे    

less than 1 minute read
Google source verification
ashoknagar.png

अशोकनगर. जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में दो घरों के चिराग बुझ गए. जानकारी के अनुसार ये दोनों गहरी खाई में रस्सी बांधकर नहा रहे थे तभी अचानक रस्सी टूट गई. इससे दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. यहां 8 लोग नहा रहे थे. पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिए. किशोरों की मौत पर हर कोई गमगीन नजर आ रहा है.

इलाके में निर्माण के लिए मुरम और कोपरा निकालने अवैध उत्खनन कर बनाए गए गड्ढे मौत की खाई बन गए हैं। यहां एक खाई में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। मामला गता गांव में रविवार दोपहर 2.30 बजे का है। गांव से 500 मीटर दूर 150 फीट चौड़ी व 20 फीट गहरी अवैध उत्खनन की खाई में पानी भरा है। इसमें 8 लोग नहाने गए थे। वे रस्सी बांधकर नहा रहे थे। अचानक रस्सी टूट गई जिससे 16 साल का सोहन पिता सुरेंद्र अहिरवार और 19 साल का अंकेश पिता डालचंद अहिरवार डूब गए। दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें समझाने आए तहसीलदार को भी सड़क पर ही पास में बैठा लिया- दो किशोरों की मौत से लोग दुखी हो उठे. इधर गुस्साए परिजनों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें बहुत समझाया पर वे नहीं माने। यहां तक कि गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें समझाने आए तहसीलदार को भी सड़क पर ही पास में बैठा लिया। बाद में ग्रामीण बमुश्किल माने।