
ashoknagar
अशोकनगर।ग्राम बरखेड़ा छज्जू
पर निर्मित नवीन स्टोरेज टेक (तालाब) में पानी आ गया है। तालाब पानी से लबालब है और
ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। तालाब के निर्माण के बाद पहला जल भराव
हुआ है और पानी बेस्ट वियर से ओवर फ्लो होने लगा है। इसे देखने के लिए आसपास के
गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि
बरखेड़ा छज्जू पर 29 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से स्टोरेज टैंक का निर्माण करवाया
जा रहा है। तालाब के बनने के बाद इससे बरखेड़ा छज्जू, सुमेर, शहबाजपुर, गोपालपुर,
अनंतपुर चक्क आदि गांव लाभांवित होंगे और 1550 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो
सकेगी।
तालाब में पानी आने के ग्रामीण भी खुश नजर आ रहे हैं। अब उन्हें
खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। फिलहाल नहर में थोड़ा ही
पानी छोड़ा गया है। निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
मनोहारी हुआ
तालाब
तालाब में पानी आते ही इसकी सुंदरता बढ़ गई है। बेस्ट वियर के 21 गेट
खोल दिए गए हैं। यह मनोहारी दृश्य ग्रामीणों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है।
पानी की कल-कल आवाज सुनने यहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। दिन भर यहां ग्रामीण
बच्चों सहित आकर मौजमस्ती करते देखे जा सकते हैं। वहीं शहरी क्षेत्र से भी बड़ी
संख्या में लोग नए तालाब का मनोहारी दृश्य देखने परिवार सहित पहुंच रहे हैं, खासकर
बच्चे यहां आने उत्साहित हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
