25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पकड़ने आई तो आरोपी ने छोड़ दिया खूंखार कुत्ता और हो गया फरार

पुलिस टीम से बचने के लिए आरोपी ने पहले पुलिसकर्मियों पर छोड़ा खूंखार कुत्ता और फिर मारपीट कर हो गया फरार..

2 min read
Google source verification
dog_attack.jpg

अशोकनगर. अशोकनगर में देहात थाने के पास रहने वाले एक आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर आरोपी ने पहले तो अपने पालतू खूंखार कुत्ते से हमला कर दिया और फिर मारपीट करते हुए फरार हो गया। दअसल मामला कुछ इस तरह से है कि पुलिस दो टीम बनाकर महुआखेड़ा निवासी रविन्द्र यादव को पकड़ने के लिए पहुंची थी। पुलिस टीम ने घर की घेराबंदी कर आरोपी के घर पर दबिश दी तो आरोपी रविन्द्र ने अपना पालतू खूंखार कुत्ता छोड़ दिया जो पुलिसकर्मियों पर झपट पड़ा। कुत्ते के हमला करने के बाद आरोपी रविन्द्र ने भी लाठियों से पुलिस के साथ मारपीट की और मौका पाकर फरार हो गया। घटना में आरक्षक दीवान सिंह और राजपुर चौकी प्रभारी सुरेश शर्मा घायल हुए हैं। कुत्ते ने आरक्षक की उंगली काट ली है और उसकी वर्दी भी फाड़ दी है।

आरोपी पर दर्ज हैं 18 केस
रविन्द्र यादव नाम के जिस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी उस पर 18 मामले दर्ज हैं। हाल ही में दो दिन पहले भी उसके खिलाफ एक मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के मुताबिक 17 जुलाई को राजपुर के रहने वाले नासिर खान जो कि बैल्डिंग का काम करता है उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि रविन्द्र ने उससे बैल्डिंग का काम कराया है और मजदूरी नहीं दे रहा है साथ ही मजदूरी मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने शिकायत की जांच की और 6 अगस्त को ही आरोपी रविन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज किया था इसी मामले में पुलिस उसे पकड़ने के लिए पहुंची थी लेकिन आरोपी कुत्ते से हमला कराकर फरार होने में सफल रहा। अब पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर रविंद्र के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

परिजनों का आरोप: पुलिस ने तोडफ़ोड़ की और कुत्ते का पैर तोड़ा
वहीं दूसरी तरफ आरोपी रविंद्र यादव की मां और पत्नी का आरोप है कि रविंद्र घर पर नहीं था और पुलिस जबरन घर में घुसी, पुलिस ने घर का गेट व एलसीडी तोड़ दी और दो बाइकों की लाठियों से हैडलाइट भी तोड़ दी। वहीं घर पर कुत्ता जब भौंकने लगा तो पुलिस ने लाठियों से पीट-पीटकर कुत्ते का भी पैर भी तोड़ दिया।