24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे भगवान… ये क्या गजब कर गई मां- कान की बाली गिरी तो साथ खेल रहे बच्चे की कर दी हत्या

एक महिला ने अपने बेटे के साथ खेल रहे बच्चे की हत्या कर दी.

2 min read
Google source verification
bali.jpg

अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें महज एक सोने की बाली के चक्कर में एक महिला ने अपने बेटे के साथ खेल रहे बच्चे की हत्या कर दी, यह घटना सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि सोने की बाली तो फिर वापस आ जाती, लेकिन जिस मां ने अपने बच्चे को खोया है। वह लौट कर कभी नहीं आएगा।

पहले बेटे को पिटा, फिर उसके दोस्त की हत्या

खेलते समय अपने पुत्र की कान की सोने की बाली गिरने से महिला इतनी नाराज हुई कि पहले तो उसने अपने पुत्र को पीटा और फिर उसके साथ खेल रहे 11 साल के बच्चे की हत्या कर दी। घटना के बाद से महिला फरार है।

अब खिला लेना अपने बच्चे को

मामला चंदेरी थाना क्षेत्र के ललोई गांव का है। पुलिस के मुताबिक शाम करीब चार बजे 11 वर्षीय अभिनंदन यादव पुत्र गब्बरसिंह और 11 वर्षीय अनुस पुत्र चंद्रपाल यादव गांव में साथ खेल रहे थे। अनुस यादव कान में सोने की बाली पहने हुए था, जो खेलते समय कहीं गिर गई। जब उसकी मां रामलेशबाई को जानकारी मिली तो पहले तो उसने अपने पुत्र को पीटा और बाद में अभिनंदन यादव के घर के पहुंचकर उसकी हत्या कर दी। अभिनंदन की मां रानी बाई खेत पर घास लेने गई और पिता ट्रक चलाता है जो काम पर गया हुआ था। महिला खेत से वापस लौटी तो रामलेशबाई उसके घर से बाहर यह कहती हुई निकलती दिखी कि अब खिला लेना अपने बच्चे को, दो में से एक ही बचा है। जब महिला अंदर पहुंची तो अभिनंदन मृत पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें : बच्चों को वैक्सीन लगवाने से पहले जरूर रखें इन बातों का विशेष ध्यान

मौके पर पहुंचकर शव को उठवाया, साथ ही मृतक की मां की शिकायत पर महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उमेश उपाध्याय, थाना प्रभारी चंदेरी