
कैलास मानसरोवर यात्रा पर गए 150 तीर्थयात्री तिब्बत में फंसे
तिब्बतः देश में जहां एक ओर लोग भारी बारिश से परेशान हैं वहीं एशिया के कई अन्य देशों में भी भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए करीब 150 भारतीय यात्री तिब्बत में फंस गए हैं। इऩमें ज्यादातर बुजुर्ग तीर्थ यात्री हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से सड़कें बह गई हैं। जिसकी वजह से आवा-गमन ठप हो गया है। जानकारी के अनुसार, तीर्थ यात्रियों को पांच घंटे से भोजन-पानी नहीं मिल पाया है। बाढ़ में फंसे एक तीर्थयात्री ने बताया कि तिब्बत के सागा और केरुंग कस्बे के बीच में 150 भारतीय यात्री फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ से सड़कें टूटने की वजह से वे लोग न तो आगे जा पा रहे हैं और न ही पीछे जा सकते हैं। तीर्थयात्री ने बताया कि वे लोग दर्शन करके बसों से वापस लौट रहे थे तभी वे फंस गए।
तीर्थयात्रियों को निकाले की हो रही कोशिश
तिब्बत में फंसे तीर्थयात्रियों में से एक शख्स ने बताया कि यहां पर टूटी सड़कों को बनाने का काम शुरू हुआ है लेकिन काम कब पूरा होगा इसका कोई अंदाजा नहीं है। तीर्थयात्री ने बताया कि खराब मौसम की वजह से मोबाइल का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से भारतीय दूतावास से भी संपर्क नहीं हो पाया है। तीर्थयात्री ने मदद की अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में उनकी मदद के लिए अभी तक कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा कि इलाके में अंधेरा छाया हुआ है जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। बता दें कि ये तीर्थयात्री छह बसों और कुछ कारों से कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए थे। दर्शन करके ये यात्री वापस आ रहे थे तभी तिब्बत के सागा और केरुंग कस्बे के बीच में बाढ़ और बारिश की वजह से फंस गए।
Published on:
28 Aug 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
