26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रैगन बोट उत्सव की तैयारी के दौरान हादसा, नाव पलटने से 17 लोगों की मौत

नाव के अंदर 57 लोग सवार थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। बाकि 40 को 200 लोगों के रेसक्यू के बाद बचा लिया गया।

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Apr 22, 2018

dragon boat accident

dragon boat accident

बीजिंग: दक्षिणी चीन के गुआंगशी झुआंग स्वायत्त इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, 57 लोगों को लेकर जा रही एक नाव नदी में पलट गई और इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, बाकि लोगों को सकुशल बचा लिया गया है।

प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान हुआ हादसा
ये हादसा शनिवार को हुआ है। घटना की जानकारी चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने रविवार को दी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ, जब नावों की रेस लगाई जा रही थी। इस प्रतियोगिता के ऑर्गनाइजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

लीबिया: पाकिस्तानी नागरिकों को ले जा रही नाव डूबी, 90 के डूबने की आशंका

नदी में तेज बहाव की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से ये हादसा हुआ, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई। गुलिन के दनमु गांव में पुलिस को सूचना दिए बगैर यहां नाव रेस की प्रैक्टिस की जा रही थी। एक नाव नदी के तेज बहाव में पहुंचती है और डूब जाती है। इसके पीछे आ रही दूसरी नाव भी उसी जगह पहुंचकर पलट जाती हैं।

200 लोगों ने 40 लोगों का किया रेसक्यू
ये दुर्घटना उस स्थान पर हुई जहां नदी की दो धाराएं मिलने से पानी का बहाव तेज हो गया था। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोगों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। राहत-बचाव के काम में करीब 200 लोगों को लगाया गया। देर रात तक चले इस अभियान में बाकी 40 लोगों को बचा लिया गया है।

जब मतदाता जागरूकता में नाव डूबते-डूबते बची

चीन में हर साल मनाया जाता है ड्रैगन बोट उत्सव
आपको बता दें कि चीन में हर साल राष्ट्रीय स्तर पर डुआनवु ड्रैगन बोट उत्सव होता है। इस दिन सरकारी छुट्टी होती है। उसी उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही थीं, जिस दौरान ये हादसा हो गया।

इन नाव की लंबाई 18-18 मीटर थी। इनकी क्षमता चालक दल के 30-30 लोगों के बैठने की थी। यह उत्सव तीसरी शताब्दी में कवि और मंत्री रहे क्यू युआन की मौत की याद में मनाया जाता है।