
नई दिल्ली। सीरिया में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए हवाई हमलों के दौरान 28 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स के मुताबिक, सीरिया के अरमानाज में रातभर हुए हवाई हमलों के दौरान मारे गए स्थानीय लोगों में चार बच्चे भी हैं। हामा प्रांत के पास के सरकार के नियंत्रण वाले गांवों पर आतंकवादियों के हमले पर प्रतिक्रियास्वरूप ये हवाई हमले किए गए थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के उनके समकक्ष रेसेप तइप एर्दोगान के बीच गुरुवार को इदलिब में सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति बनी थी।
अमरीका ने भी मार गिराए 22 आतंकी
उधर, अमरीका ने अफगानिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद पर एक बार फिर से कड़ा प्रहार किया है। खबर है कि अमरीका और अफगानिस्तान की सेनाओं के जॉइंट ऑपरेशन में आईएसआईएस और पाकिस्तान के 22 आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि ये जॉइंट ऑपरेशन शुक्रवार को अफगानिस्तान के पूर्वी नंगेरहार प्रांत में किया गया, जिसमें 22 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो नजाइन और लालपुर जिले में ज्यादा आतंकियों का सफाया किया गया है। वहीं इस ऑपरेशन की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि लालपुर के बिला एरिया में अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्सेस ने 7 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। वहीं नजाइन जिले में अमरीकी फोर्सेस ने हवाई हमलों के जरिए करीब 15 आतंकियों को मार गिराया। इसके अलावा हवाई हमले के जरिए ही आतंकियों के 2 ठिकानों को भी तबाह कर दिया है।
इसी हफ्ते मारे थे 5 आतंकी
आपको बता दें कि हाल ही में अमरीकी सेना के हवाई हमलों में आईएसआईएस के 5 आंतकी मारे गए थे। यह हमला हस्का मीना जिले में किया गया था। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने छपरहार जिले से आईएसआईएस के 2 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। आपको बता दें कि ये हमले अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स और यूएस फोर्स ने संयुक्त रूप से किये।
Published on:
01 Oct 2017 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
