31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 38 लोगों की मौत, 2 घायल

China Fire Accident: चीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से भीषण तबाही मच गई। इसमें जान-माल दोनों का ही नुकसान हुआ।

2 min read
Google source verification
china_fire_accident_in_factory.jpg

Fire Accident In China

चीन (China) की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देश के हेनान (Henan) प्रांत के आन्यांग (Anyang ) शहर में स्थित फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना घटित हुई। रिपोर्ट के अनुसार चीन के समयानुसार सोमवार को को दिन में 4:22 बजे फैक्ट्री में आग लग गई और थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी। इस दुर्घटना से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। लोकल रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में 38 हो गई और 2 लोग घायल हुए। साथ ही कुछ लोग इस हादसे की वजह से लापता भी हो गए।


गैर-कानूनी गतिविधियों की वजह से लगी आग

आधिकारिक तौर पर आग कारण का खुलासा नहीं किया गया। पर स्टेट मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आग लगने का कारण फैक्ट्री में चल रही गैर-कानूनी गतिविधियाँ हैं। हालांकि इन गैर-क़ानूनी गतिविधियों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।


यह भी पढ़ें- Solomon Islands Earthquake: सोलोमन आइलैंड में 7.0 तीव्रता के भूकंप का झटका, सुनामी अलर्ट हुआ जारी

अपराधी हुए गिरफ्तार


लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस दुर्घटना के अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अपराधियों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।

बड़ी मशक्कत से पाया गया आग पर काबू

आग इतनी भीषण थी कि इसपर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। इस बचाव ऑपरेशन में कुल 240 फायर फाइटर्स और 63 फायर ट्रक्स का इस्तेमाल किया गया। दिन में 4:22 बजे लगी आग पर काबू पाने रात के 11 बज गए।


यह भी पढ़ें- Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में भूकंप, 162 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल