27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: जापान के तट पर मौजूद क्रूज शिप में 41 नए मामले सामने आए

चीन में अब तक कोरोना के 636 मौतें हो चुकी हैं डायमंड प्रिंसेज शिप पर 3,700 से ज्यादा लोग मौजूद हैं

less than 1 minute read
Google source verification
japan ship

japan ship effected with coronavirus

टोक्यो। जापान ने शुक्रवार को जानकारी दी कि योकोहामा हार्बर पर मौजूद क्रूज शिप में कोरोना वायरस के 41 नए मामले मिले हैं। गौरतलब है कि चीन में अब तक कोरोना के 636 मौतें हो चुकी हैं। इनमें वह डॉक्टर भी शामिल हैं, जिसने पहली बार इस खतरनाक बीमारी के बारे में चेतावनी दी थी।

कोरोना वायरस पर पहली बार बोलने वाले चीनी डॉक्टर की मौत

नई इमिग्रेशन नीति

शुक्रवार को 41 नए मामले मिलने से पहले गुरुवार तक इस जहाज पर 20 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके थे। टोक्यो के पास योकोहामा पर डायमंड प्रिंसेज शिप पर 3,700 से ज्यादा लोग मौजूद हैं।

कोरोना का आतंक, जहाज में कैद साढ़े 3 हजार लोग

जापान के पीएम शिंजो आबे ने गुरुवार को ऐलान किया कि जापान की तरफ से आ रहे हॉलैंड अमरीकी जहाज वेस्टरडम पर मौजूद विदेशी यात्रियों को जापान में एंट्री नहीं देगा। यह शिप अभी हांगकांग से ओकिनावा के सफर पर है। इस जहाज पर मौजूद यात्रियों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। आबे के अनुसार जापान में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार से नई इमिग्रेशन नीति प्रभावी हो जाएगी।