इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार दुनिया के हर मंच पर उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। लिहाजा घरेलू मोर्चे पर ही पाकिस्तान ने लोगों से कश्मीर के लिए विरोध प्रकट करने की अपील की। लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इमरान खान की अपील की पोल खोल कर रख दी है।
इन दिनों सोश मीडिया पर एक पाकिस्तानी किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चा इमरान खान काो कश्मीर मुद्दे पर आईना दिखाया। बच्चे ने इमरान खान से कहा है कि पहले देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें। बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।