एशिया

यहां सिर्फ एक शर्त पूरी करते ही किराए पर मिल जाएगी गर्लफ्रेंड

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको मामुली-सी कीमत चुकानी होगी और एक शर्त भी माननी पड़ेगी।

less than 1 minute read
Apr 01, 2018
Girlfriend on rent in china

नई दिल्ली। चीन में एक ऐसी चीज किराए पर मिल रही है, जिसका नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल वहां एक स्कीम के तहत गर्लफ्रेंड किराए पर मिल रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको मामुली-सी कीमत चुकानी पड़ेगी और साथ ही एक शर्त भी माननी पड़ेगी।

सिर्फ इस कीमत पर मिलेगी गर्लफ्रेंड
दरअसल ये मामला दक्षिणी चीन के हुआ शहर का है, जहां के एक शॉपिंग सेंटर में यह ऑफर चल रहा है। यहां वाइटैलिटी सिटी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मेन गेट के पर ऐसी 15 लड़कियां नियुक्त की गईं हैं, जिनमें से किसी को भी किराए पर लिया सकता है। बस अपनी मनपसंद लड़की के लिए 13.75 रुपये (11p - फिलिपीनो पीसो) की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा एक शर्त भी माननी होगी, जिसके मुताबिक आप लड़की को टच नहीं कर सकते।

युवाओं में दिख रहा है स्कीम के लिए क्रेज
इस कीमत चुकाने के बाद चुनी हुई गर्लफ्रेंड के साथ 20 मिनट तक समय बिताया जा सकता है। जिसके चलते शॉपिंग और लंच या डिनर डेट का प्लान बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस स्कीम में युवाओं का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। शॉपिंग सेंटर मालिक का मानना है कि आने वाले समय में यह स्कीम सबसे बड़ी शॉपिंग ट्रेंड के रूप में उभरेगा।

ये भी पढ़ें

एक दर्जन से अधिक मामलोंं का निस्तारण, गैर हाजिर रहे अधिकारियों को नोटिस

Published on:
01 Apr 2018 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर