
नई दिल्ली। जरुरत से ज्यादा खाना इंसान को बीमार बना देता है लेकिन उसे क्या कहेंगे जिसे खाने की ही बीमारी है। ऐसा ही एक बच्चा इंडोनेशिया में है जिसका नाम है आयरा सोमांत्री। 11 साल के आयरा का वजन करीब 190 किलो है। जिसकी वजह से वह स्कूल और दोस्तों के साथ बाहर घूमने नहीं जा पाता है। आयरा सोमांत्री का दुनिया का सबसे मोटा बच्चा भी कहा जाता है।
पांच लोगों का खाना अकेले खाता है
बताया जा रहा है कि आयरा अगर एक जगह बैठ जाता है तो उसे उठने में काफी दिक्कत होती है। घर में उसकी देखभाल के लिए 2 से तीन लोग हमेशा होते हैं। बच्चे के पिता के मुताबिक आयरा एक दिन में पांच लोगों का खाना अकेले खा जाता है। कई बार खाना देने में देरी होने पर आयरा जोर जोर से चिल्लाने लगता है।
दिन ही नहीं रात में भी लगती है भूख
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयरा सोमांत्री न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी कई बार खाता है। उसके खाने में मांस-मछली, सब्जियां, चावल, दूध और कोल्ड ड्रिक्स शामिल है। इतना खाने का बावजूद उसकी भूख खत्म नहीं होती है। आयरा के माता-पिता ने उसके बढ़ते वजन को देखते हुए डॉक्टरों से संपर्क किया। जिसके बाद उसकी डाइट में कमी कर दी गई है और कुछ एक्सरसाइज कर रहा है। जिसका उसका वजन कम होकर 191 किलो हो गया है।
बाजार में नहीं है आयरा के फीटिंग के कपड़े
आयरा अपनी उम्र के हिसाब से ज्यादा बड़ा और भारी है। जिसकी वजह से उसके साइज के कपड़े में बाजार में नहीं मिलते हैं। इसी वजह से घर में वो अक्सर एक कपड़ा लेपट कर ही रहता है। उसके पहनने के लिए जो कपड़े सिलवाए जाते हैं, उतने में दो आदमी के कपड़े हो जाएंगे।
खिलाते-खिलाते गरीब हो गया परिवार
भी आयरा का वजन हाथी के दो बच्चों के बराबर है। जिसकी वजह से वह अपना काम खुद नहीं कर पाता है। हर समय उसको सहारे की जरुरत होती है। उसके खाने की आदत की वजह से परिवार गरीबी के हालात में पहुंच चुका है।
डॉक्टर बोले- कभी भी हो सकती है मौत
आयरा का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि इसकी बीमारी का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस गति से आयरा खाना खाता है और उसका वजन बढ़ रहा है उसको भविष्य में और भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने यह भी कहा कि इतना खाने की वजह से कभी भी आयरा की मौत हो सकती है। उसकी यह हालात किसी ऑपरेशन के बाद हुई है। इसी वजह से उसके माता-पिता उसे खाने को कम ही देते हैं।
Published on:
25 Oct 2017 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
