16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान के बयान से अफगानिस्तान खफा, इस्लामाबाद से अपने राजदूत को बुलाया वापस

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तकरार काफी बढ़ गया है। इमरान खान के एक बयान पर अफगानिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इस्लामाबाद से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। एक रैली में इमरान खान ने अफगानिस्तान सरकार को लेकर दिया था विवादित बयान।

less than 1 minute read
Google source verification
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

इमरान खान के बयान से अफगानिस्तान खफा, इस्लामाबाद से अपने राजदूत को बुलाया वापस

काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मौजूदा समय में तकरार काफी बढ़ गया है, लिहाजा अफगानिस्तान ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावास से राजदूत को वापस बुला लिया है। साथ ही अफगानिस्तान ने काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के उप राजदूत को तलब किया है। दरअसल प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान को लेकर अफगानिस्तान ने यह कदम उठाया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हाल के दिनों में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से दिए गए गैर-जिम्मेदाराना बयान को लेकर यह कदम उठाया गया है और हमने इस्लामाबाद स्थित अपने राजदूत का वापस बुला लिया है।

पाकिस्तान: हिंदू नाबालिग लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में सात गिरफ्तार

क्या है मामला?

आपको बता दें कि हाल ही कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा में एक सभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा था कि बहुत जल्द ही अफगानिस्तान में एक नई सरकार का गठन होगा। इस बयान के बाद अफगानिस्तान सरकार सख्ते में आ गई। अफगान विदेश मंत्रालय ने फौरन काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर आसीन अदील खान को तलब किया और इमरान खान के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा। पूछा आखिर इमरान खान ने किस आधार पर जनता से यह कहा कि अफगानिस्तान में बहुत जल्द एक नई सरकार का गठन होने जा रहा है? बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगातार संबंधों में गिरावट आता जा रहा है। आतंकी गतिविधियों को लेकर दोनों मुल्कों में तनाव बढ़ा है।

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.