
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में सोमवार को एक आत्मघाती हमले में आठ अफगान सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हमला एक विस्फोटक भरी कार के जरिए अंजाम दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी ने नाद अली जिला के तूर पुल इलाके में विस्फोटक लदी कार को सुरक्षा जांच चौकी में घुसा दी। यह वैसे ही हमला था जब भारत के पुलवमा में विस्फोटक से भरी कार को सैन्य बस से टकरा दिया गया था। इस हमले में 40 सेना के जवान शहीद हो गए थे।
सूत्र ने कहा कि आतंकवादी की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट के बाद दो सुरक्षाकर्मी लापता हैं। सूत्र ने कहा कि निशाना बनाई गई सुरक्षा चौकी अफगान नेशनल आर्मी द्वारा संचालित थी। विस्फोट से यह नष्ट हो गई। यह हमला अचानक हुआ, इसके कारण जवानों को संभलने का मौका नहीं मिल सका।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता उमर जवाक ने हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जांच शुरू की गई है और मीडिया से उचित जानकारी साझा की जाएगी। इसमें हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है।
Updated on:
17 Dec 2019 03:24 pm
Published on:
09 Dec 2019 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
