
अफगानिस्तान में बम धमाका।
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में सोमवार को सुबह के वक्त लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया गया। गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई के अनुसार काफिले पर विस्फोटक से हमला किया गया। अचानक हमलावर ने सामने आकर अपने आपको को उड़ा लिया। इस घटना में गवर्नर बाल-बाल बच गए, मगर आठ लोगों की मौत हो गई है। 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। ये घटना तब घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार घटना में चार नागरिक सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है।
वहीं 38 नागरिक के घायल होने की खबर है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि संगठन ने इस मामले को जवाब नहीं दिया है।
Updated on:
05 Oct 2020 07:06 pm
Published on:
05 Oct 2020 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
