scriptमालदीव: गलत निर्देश मिलने की वजह से एयर इंडिया के विमान की निर्माणाधीन रनवे पर लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री | Air India flight landed at the nonoperational runway at Male Airport | Patrika News

मालदीव: गलत निर्देश मिलने की वजह से एयर इंडिया के विमान की निर्माणाधीन रनवे पर लैंडिंग, बाल-बाल बचे यात्री

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2018 07:15:26 pm

Submitted by:

mangal yadav

गलत निर्देश मिलने से एयर इंडिया का विमान को निर्माणाधीन रनवे पर लैंड कराना पड़ा। जिसकी वजह से विमान के दोनों मुख्य टायर फट गए।

मालेः एयर इंडिया के एक विमान को मालदीव के माले वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गलती से लैंड करा दिया गया। दरअसल गलत निर्देश मिलने के कारण विमान को ऐसे रनवे पर उतार दिया गया जो अभी निर्माणाधीन है। गलत लैंड होने से विमान के दोनों मुख्य टायर फट गए। जिसकी वजह से वह रनवे पर फंस गया। बताया जा रहा है कि इस विमान में कुल 136 यात्री सवार थे। हांलाकि किसी यात्री को चोट लगने की कोई खबर नहीं है। इस घटना के बाद विमान को खींचकर पार्किंग में लगा दिया।

ये भी पढ़ेंः मालदीव पर सुबमण्यम स्वामी के बयान से केंद्र सरकार ने पल्ला झाड़ा

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल माले वेलाना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का यह रनवे कुछ समय पहले ही तैयार हुआ था। यहां पर लाइट और सिग्नल भी लगाए जा चुके हैं। लेकिन अभी इस खोला नहीं गया है। माना जा रहा है कि कुछ जरुरी काम होने के बाद इस जल्द ही खोल दिया जाएगा। आरोप है कि जब विमान एयरपोर्ट पर पहुंचा तो चालक दल को गलत सूचना देने की वजह से पायलट निर्माणाधीन रनवे पर ही विमान को उतार दिया। विमान लैंड करते ही पायलट को अपनी गलती का आभास हुआ और वह यात्रियों के बचाव के लिए विमान को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI263 केरल के तिरुअनंतपुरम से मालदीव के माले के लिए उड़ान भरी थी। विमान में कुल 136 यात्री सवार थे। गलत रनवे पर विमान उतरने से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पायलट की सूझबूझ से यात्री बाल-बाल बच गए। फिलहाल विमान को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो