
एयर स्ट्राइक पर खुलासा: बालाकोट में सड़ रही है आतंकियों की लाश, इसलिए मीडिया की एंट्री बैन
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक पर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बालाकोट में जिस जगह पर भारत ने बम बरसाए थे, वहां अभी भी आतंकियों की लाशें पड़ी हुई हैं। इसी वजह से पाकिस्तान सरकार ने पूरे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मानसेहरा इलाके को कब्जे में लेकर मीडिया के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दी है।
राजनाथ सिंह का बड़ा खुलासा- 5 साल में हमने तीन बार किए एयर स्ट्राइक
9 दिन में 3 बार बैरंग लौटी पत्रकारों की टीम
बालाकोट में हमले की जगह जाने की कोशिश कर रही इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी की टीम को अबतक तीन बार लौटाया जा चुका है। पिछले 9 दिनों में पत्रकारों की टीम तीन बार जाबा टॉप पर पहुंचने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन इलाके में तैनात सुरक्षबल के जवानों ने जाबा टॉप पर चढ़ने से रोक दिया। पत्रकारों की ओर से इंटरनेशनल कवरेज की परमिट दिखाए जाने पर पर उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लौटा दिया गया। इतना ही नहीं किसी भी पाकिस्तानी पत्रकार और न्यूज एजेंसी को भी एयर स्ट्राइक साइट पर जाने की मनाही है।
लाश ठिकाने लगाने में पस्त हुई सरकार
26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की ने सीमा पार कर पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मानसेहरा जिले में स्थित जाबा टॉप पर सटीक निशाना लगाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप को नस्तेनाबूत कर दिया। एक अनुमान के मुताबिक इस हमले में कम से कम 300 आतंकी मारे गए। एक साथ इतनी शवों को ठिकाने लगाना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। शव सड़ने से इलाके में बेहद बदबू भी है। अब दुनिया में अपनी बदनामी के डर से पाकिस्तानी सेना ने एयर स्ट्राइक वाली जगह को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया और बैगर अनुमति प्रवेश पर पाबंदी लगी दी है।
Updated on:
10 Mar 2019 06:45 am
Published on:
09 Mar 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
