काबुल। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत से अफगान स्पेशल फोर्सेज के करीब 100 सैनिक गायब हो गए हैं । गजनी, काबुल से 125 किमी दक्षिण में है। गजनी शहर पर शुक्रवार तड़के सैकड़ों तालिबानियों ने हमला शुरू किया था। गजनी प्रांत की राजधानी की चौथे दिन भी घेराबंदी की गई है। गजनी प्रांत में विशेष बल के जवान तालिबान आतंकवादियों से लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में अमेरिका, अफगान बलों की हवाई हमलों के जरिए मदद कर रहा है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की कि तालिबान ने 10 अगस्त को अफगानिस्तान के गज़नी शहर में हमला शुरू करने के बाद से 70 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं।