26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कन्वेयर बेल्ट पर पैसेंजर लगेज को फेंकते, पटकते और लात मारते दिखे ग्राउंड हैंडलर, Melbourne Airport की घटना

Viral Video: कोई पैसेंजर कल्पना भी नहीं कर सकता कि एयरपोर्ट पर उसके लगेज का ऐसा हाल होता होगा। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न हवाईअड्डे (Melbourne Airport) पर एक कन्वेयर बेल्ट (Conveyor Belt) पर सामान फेंकते और बैग पटकते हुए फिल्माए गए तीन बैगेज हैंडलर (Baggage Handler) का फुटेज सामने आने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। घटना की जांच चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Video: कन्वेयर बेल्ट पर पैसेंजर लगेज को फेंकते, पटकते और लात मारते दिखे ग्राउंड हैंडलर, Melbourne Airport की घटना

Video: कन्वेयर बेल्ट पर पैसेंजर लगेज को फेंकते, पटकते और लात मारते दिखे ग्राउंड हैंडलर, Melbourne Airport की घटना

ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न एयरपोर्ट के वायरल फुटेज में तीन बैगेज हैंडलर कन्वेयर बेल्ट पर यात्रियों के सामान को फेंकते, पटकते और लात मारते दिख रहे हैं। कुछ बैगेज को इतनी जोर से फेंका जाता है कि वे बेल्ट के दूसरी ओर गिर जाते हैं। वायरल फुटेज में हाई-विज जैकेट में तीन आदमी क्वांटास-ब्रांडेड लगेज कंटेनर को उतार रहे हैं। कन्वेयर बेल्ट पर सामान फेंकने के दौरान उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है।


जांच के आदेश
तीनों कर्मचारी स्विसपोर्ट (Swissport) के कर्मचारी हैं, जिसका उपयोग ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन क्वांटास (Qantas) मेलबर्न हवाई अड्डे पर 'ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं' को करने के लिए करती है। क्वांटास ने मेलबर्न हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग के लिए स्विसपोर्ट को अनुबंधित किया है। स्विसपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें शामिल कर्मचारियों को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन क्वांटास के एक प्रवक्ता ने भी घटना की जांच की पुष्टि की है।

चकित रह गए लोग
सोशल मीडिया पर यह फुटेज देखकर लोग चकित रह गए। एक ने कहा, यह दुखद है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं अब क्वांटास से बेहतर की उम्मीद नहीं करता हूं। दूसरे ने कहा, जैसे कोई होड़ चल रही है कि कौन हमारे सामान को सबसे तेजी से बर्बाद कर सकता है।

विवाद में कार्यशैली
क्वांटास कार्यस्थल पर बैगेज हैंडलिंग विवाद का विषय रही है। 2021 में कंपनी ने मेलबोर्न सहित 10 ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग आॅपरेशन को आउटसोर्स कर दिया। संघीय अदालत ने फैसला सुनाया कि क्वांटास के कार्य अवैध थे, और श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन उन लोगों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं जिन्होंने अपनी नौकरी खो दी। क्वांटास ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है।