26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशिया

चीन: बीजिंग में भारतीय और अमरीकी दूतावास के पास विस्फोट

गुरुवार दोपहर को बीजिंग में संयुक्त राज्य अमरीका के दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ। क्षेत्र में विस्फोट के बाद धुआं भर गया। विस्फोट अमरीकी दूतावास के पास उस जगह हुआ जहा चीनी नागरिक अमरीकी वीजा आवेदन करने के लिए प्रत्येक दिन लाइन लगते हैं। फिलहाल विस्फोट में किसी के चोटिल होने या हताहत होने की सूचना नहीं हैं।

Google source verification

विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार करीब 1 बजे हुआ। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। जिस जगह पर धमाका हुआ है, उसी के पास अमरीकी दूतावास भी मौजूद है। भारतीय दूतावास भी यहीं हैं। इस धमाके में भारतीय दूतावास या अमरीकी दूतावास को किसी नुकसान की खबर नहीं हैं। ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची चीनी पुलिस की स्पेशल टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना हैं कि धमाका क्यों और किसने किया, इस बात का पता नहीं चल पाया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार एक अराजक व्यक्ति ने इस विस्फोट को अंजाम दिया। इस घटना की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मौके पर एक व्यक्ति को जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया हैं। इसे कंबल से ढ़का गया है।