विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार करीब 1 बजे हुआ। विस्फोट के बाद पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। जिस जगह पर धमाका हुआ है, उसी के पास अमरीकी दूतावास भी मौजूद है। भारतीय दूतावास भी यहीं हैं। इस धमाके में भारतीय दूतावास या अमरीकी दूतावास को किसी नुकसान की खबर नहीं हैं। ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची चीनी पुलिस की स्पेशल टीम ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना हैं कि धमाका क्यों और किसने किया, इस बात का पता नहीं चल पाया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार एक अराजक व्यक्ति ने इस विस्फोट को अंजाम दिया। इस घटना की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मौके पर एक व्यक्ति को जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया हैं। इसे कंबल से ढ़का गया है।