script

काबुल: शादी समारोह में आत्मघाती बम धमाका, 63 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 19, 2019 07:22:27 am

Submitted by:

Mohit Saxena

शनिवार देर रात हुए धमाके में करीब 182 लोग घायल हो गए
धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है

bomb blast

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बड़ा धमाका हुआ है। इस आतंकी हमले में 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह धमाका शनिवार देर रात हुआ। इस धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हमले में आतंकी संगठन तालिबान का हाथ है। अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच लगातार शांति वार्ता चल रही है। मगर अभी तक किसी तरह के निष्कर्ष पर बातचीत नहीं पहुंच सकी है।

पाकिस्तानी राजदूत का बड़ा खुलासा, पाक सेना को अफगान सीमा से हटाकर LoC पर तैनात किया जा सकता है

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बताया जा रहा है कि जब धमाका हुआ, उस समय शादी समारोह का हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। इस धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। सभी इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे कुछ दिन पहले भी काबुल में बम धमाका हुआ था, जिसमें 145 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका एक कार में किया गया था।धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी थी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कई दुकानों के शीशे भी टूट गए थे।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो