29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटली के पाडोवा शहर में चीन के सहयोग से बेल्ट एंड रोड की पहल तेज

इंटरपोटरे पाडोवा एसपीए एक स्थानीय बड़ी परिवहन कंपनी है। व्यापारिक व आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
china and italy belt road

चीन के साथ बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण में सहयोग बढ़ाएंगा।

बीजिंग। इटली के पाडोवा शहर में चीन का वसंत त्योहार मनाने के लिए कई आयोजन किए गए। पाडोवा शहर विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण सहयोग करता है। इटली ने चीन के साथ बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण में सहयोग बढ़ाने की आशा जताई। पाडोवा शहर के सांसद कार्लो पास्क्वेलेटो के अनुसार चीन पाडोवा का अहम व्यापारिक साझेदार है और बेल्ट एंड रोड पहल से दोनों पक्षों के व्यापारिक व आर्थिक आदान-प्रदान बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

इंटरपोटरे पाडोवा एसपीए एक स्थानीय बड़ी परिवहन कंपनी है। वर्तमान में वह जेनोआ और वेनेटो जोड़ने वाली फ्रेट रेलवे लाइन खोलने की कोशिश कर रही है। कंपनी के महाप्रबंधक रॉबटरे टोसेटो के अनुसार सीधी परिवहन लाइन इटली और चीन के व्यापारिक आदान-प्रदान के लिए लाभदायक है,जो तेज और पर्यावरण के अनुकूल है। ट्रेनों और अन्य पर्यावरण के अनुकूल परिवहनों के उपयोग इटली के लिए बहुत अहम हैं।

चीन के साथ सीधी रेलवे लाइन का निर्माण न केवल इटली की औद्योगिक प्रणाली के विकास, बल्कि चीनी औद्योगिक प्रणाली के साथ अधिक व्यापार के अवसर पैदा करने के लिए भी लाभदायक है।