5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK जा रहे चीनी जहाज से ऐसा क्या निकला जिसपर अब चीन ने दी भारत को सफाई, पढ़े पूरा मामला

Highlights: गुजरात के कांडला पोर्ट पर रोका गया था चीनी जहाज चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने दी सफाई चीन एक जिम्मेदार देश: प्रवक्ता चाओ

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Mar 06, 2020

Chinese Cargo

बीजिंग। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) जा रहे चीन के सामान पर भारत ने आपत्ति जताई थी। अब चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने भारत द्वारा जब्त किए गए चीनी कार्गो पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि संबंधित कार्गो एक चीनी निजी कारोबार द्वारा उत्पादित 'हीट ट्रीटमेंट फर्नेस शेल सिस्टम' है। इसमें कोई सैन्य सामग्री नहीं है। इसके साथ ही इसमें चीन के निर्यात में पाबंदी लगाने वाली सामग्री भी नहीं है। आपको बता दें कि पिछले महीने गुजरात के कांडला पोर्ट पर एक चीनी जहाज को रोका गया था।

DRDO ने किया था यह दावा

भारतीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के विद्वानों ने साबित किया कि चीन के दाछ्वेइयुन नामक कार्गो जहाज में जब्त सामग्री से लंबी दूरी की मिसाइल या उपग्रह के रॉकेट इंजन बनाये जा सकते हैं। भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंधित बिल के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र को रिपोर्ट दे सकेगा। चीन और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर प्रसार के संपर्क का पर्दार्फाश करेगा।

चीन एक जिम्मेदार देश: प्रवक्ता चाओ

अब अपने बयान में चीनी प्रवक्ता चाओ ने कहा कि एक जिम्मेदार देश होने के नाते, चीन हमेशा अंतरराष्ट्रीय न्यूक्लियर अप्रसार का कर्तव्य निभाता है। ये कार्गो बिलकुल सैन्य सामग्री नहीं है, साथ ही चीन के न्यूक्लियर प्रसार और निर्यात की पाबंदी लगाने वाली सामग्री भी नहीं है।

अफगानिस्तान में भारत के बढ़ रहे कद से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, कुरैशी बोले- हस्तक्षेप मंजूर नहीं

कोरोना वायरस पर भी दी सफाई

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के स्रोत की जांच चल रही है, इसके स्रोत का अब भी पता नहीं है। WHO ने इसे कोविड-19 नाम दिया, क्योंकि यह नाम किसी भी देश और क्षेत्र से जुड़ा नहीं है। चीनी आधिकारिक श्वसन विशेषज्ञ चोंग नानशांग ने कहा कि इस वायरस के संक्रमण का पहला मामला चीन में आया है, लेकिन इससे साबित नहीं होता कि वायरस का स्रोत चीन में ही है।