एम्स्टर्डम। यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशिया स्टडीज (ईएफएसएएस) ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तान को लेकर एक चेतावनी जारी की है। उनकी ‘सीपीईसी – आम पाकिस्तानी लोगों के लिए एक अनुचित सौदा’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि $62 बिलियन के आर्थिक गलियारे के तहत बेल्ट और रोड के जैसे विकास परियोजनाओं के लिए चीन पर पाकिस्तान की बढ़ती निर्भरता आने वाले समय में पाक के लिए बुरी साबित हो सकती है। कहा गया कि कुछ समय में इस्लामाबाद चीन की एक ‘कॉलोनी’ में बदल सकती है जिसके बाद उसे अपने दैनिक गुजर-बसर के लिए बीजिंग के भरोसे रहना होगा।