
China Coronavirus Hospital
बीजिंग। चीन इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण ( coronavirus outbreak ) ने आतंक मचा रखा है। लोगों में इस वायरस के लक्षण तेजी से फैल रहे हैं। इसको लेकर कई तरह की एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ यात्रा और हैंडशेक जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है। अब चीन में, जहां से इस वायरस का सबसे पहले पता चला था, वहां इसके लिए अलग से दो अस्पताल ( Coronavirus hospital ) बनाया जा रहा है।
करोड़ों नेटिजन ने लाइव देखा अस्पताल निर्माण
बताया जा रहा है कि चीन में 30 जनवरी की तड़के 3 बजे वुहान शहर में अस्पताल का निर्माण हो रहा था। चौंकानेवाली बात यह है कि इसे देखने के लिए करीब 3 करोड़ लोग वहां पहुंचे। चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 'हुओशनशान' और 'लेइशनशान' अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान वहां के चाइना मीडिया ग्रुप के सीसीटीवी के 'यांगशीफिंग' एप ने वूहान में 'हुओशनशान' और 'लेइशनशान' दोनों अस्पतालों के निर्माण संबंधी सीधा प्रसारण किया, इस दौरान 3 करोड़ से अधिक नेटिजनों ने इसे देखा ।
कोरोना वायरस निमोनिया से लड़ने में होगी आसानी
'हुओशनशान' और 'लेइशनशान' दोनों अस्पतालों का निर्माण क्रमश: 23 जनवरी और 25 जनवरी को शुरू हुआ, जो नए कोरोना वायरस निमोनिया के मुकाबले के लिए खास तौर पर निर्मित किया जा रहा है, जहां सामूहिक तौर पर इस महामारी से पीड़ित रोगियों का उपचार किया जाएगा।
Updated on:
30 Jan 2020 08:54 pm
Published on:
30 Jan 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
