
कोरोनावायरस
बीजिंग। चीन में फैले कोरोना वायरस के मामले अब दूसरे देशों में भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल में आए कुछ आंकड़ों के अनुसार अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 426 हो चुकी है। यह तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है। अकेले चीन में ही अब तक इसके 20,400 से अधिक मामले सामने आ चुेक हैं। चीन में कोरोना के केंद्र वुहान से बाहर लगभग दो दर्जन जगहों पर 150 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।
फिलिपींस और हांगकांग में दो लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस पीडि़त लोगों की दुनिया में संख्या बढ़ती जा रही है। चीन में अब तक कोरोना वायरस के 20,400 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर मामले वुहान शहर से आए हैं। 425 में से अधिकतर लोगों की मौत चीन में ही हुई।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र से आने वाले देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या इस प्रकार है; सिंगापुर-24 जापान-20 थाईलैंड-19 हॉन्ग कॉन्ग- 17, एक व्यक्ति की मौत समेत दक्षिण कोरिया- 16 ऑस्ट्रेलिया- 12 मलेशिया -10 ताइवान - 10 वियतनाम- 10 मकाऊ - 9 भारत- 3 , पाकिस्तान-1, फिलिपींस- 2, एक व्यक्ति की मौत समेत नेपाल, श्रीलंका और कंबोडिया- 1-1 ।
उत्तरी अमरीका में भी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। प्रभावित देशों में अमरीका-11 कनाडा- 4। कोरोना वायरस ने यूरोपीय देशों को भी अपनी चपेट में लिया है, जिसके आकंड़े इस प्रकार हैं। जर्मनी-12 फ्रांस-6 ब्रिटेन-2 इटली-2 रूस-2 फिनलैंड, स्पेन, स्वीडन- 1-1 वहीं पश्चिम एशिया में केवल संयुक्त अरब अमीरात में ही 5 मामले सामने आए हैं।
Updated on:
05 Feb 2020 09:28 am
Published on:
05 Feb 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
