
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस ( Coronavirus in China ) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,113 हो गई है। इसके साथ ही कन्फर्म मामलों की संख्या भी बढ़कर 44,653 हो गई है। चीनी प्रशासन ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ( China Health Commision ) ने बताया कि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कन्फर्म 2,015 नए मामलों और 97 मौतों की जानकारी मिली है।
मंगलवार को 3,342 नए संदिग्ध मामले सामने आए
रिपोर्ट में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया गया कि इनमें हुबेई प्रांत में 94 और हेनान, हुनान तथा चोंगकिंग में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि मंगलवार को 3,342 नए संदिग्ध मामले सामने आए। मंगलवार को ही 871 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। इसके साथ ही 744 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
4,740 लोगों को अस्पताल से छुट्टी
आयोग ने कहा कि 8,204 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 16,067 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। अब तक ठीक होने के बाद कुल 4,740 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। आयोग ने कहा कि 4,51,462 लोगों के कोरोनावायरस पीड़ितों से करीबी संपर्क में होने का पता चला है। उनमें से 30,068 को मंगलवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,85,037 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।
SAR में एक की मौत समेत 49 मामलों की पुष्टि
मंगलवार के अंत तक, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) में एक की मौत समेत 49 मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही 10 मकाऊ SAR में और ताइवान में 18 मामलों की पुष्टि हुई है। मकाऊ और ताइवान में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Updated on:
12 Feb 2020 11:19 am
Published on:
12 Feb 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
