नई दिल्ली। डोकलाम जैसे कई मुद्दों पर बैकफुट पर आने के बाद अब चीन ने भारतीय सेना को बदनाम करने की नई चाल चली है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी जवानों के मोबाइल तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ अखबार ने लिखा कि भारत के सैनिक अपने साथ होने वाले बर्ताव और जीवनयापन से नाखुश हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मध्य प्रदेश के सागर में सेना के अधिकारियों ने 50 जवानों के फोन तुड़वा दिए। इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि दो जवान जवानों के मोबाइट ईंट से फोड़ रहे हैं, जबकि जवान सामने खड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो 2015 में बनाया गया था। अब इस वीडियो को आधार बनाकर चीन भारतीय सेना को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
सेना ने मामले में दी सफाई
मामले में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि हमारे जवान हमेशा जंग के लिए तैयार रहते हैं। अगर हम शांति के समय उनको नियम तोड़ने देंगे तो वो जंग के वक्त भी नियम तोड़ने। जोकि देश के लिए उचित नहीं है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने मामले में बताया कि फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल और हथियार ट्रेनिंग के दौरान रंगरूटों को अपना फोन हवलदार के पास जमा कराना रहता है। महार रेजिमेंटल सेंटर में जवानों को पहले फोन न रखने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद जब जवानों के पास फोन मिले तो कंपनी कमांडर ने उनके फोन तोड़ने के आदेश दे दिया।