24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन ने आतंकी हमलों पर डॉक्यूमेंट्री बनाई, उइगर मुस्लिमों पर कार्रवाई को सही ठहराया

यह ‘डॉक्यूमेंट्री’ जारी कर चीन ने हजारों उइगर मुस्लिमों पर अपने अत्याचारों को तर्कसंगत दिखाया है

less than 1 minute read
Google source verification
muslim

बीजिंग। चीन ने एक ऐसी ‘डॉक्यूमेंट्री’ तैयार की है, जिसमें अलगाववादी आतंकवादी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) द्वारा शिनजियांग में किए गए कुछ आतंकवादी हमलों को पहली बार दिखाया गया है।

यह ‘डॉक्यूमेंट्री’ जारी कर चीन ने हजारों उइगर मुस्लिमों पर अपने अत्याचारों को तर्कसंगत दिखाया है। हिरासत केंद्र में रखने को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं के बीच यह ‘डॉक्यूमेंट्री’ कार्रवाई को तर्कसंगत ठहराने का प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि चीन बीते कई माह से संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों की तरफ से उन खबरों को लेकर आलोचनाएं झेल रहा है। उसने एक लाख से अधिक लोगों विशेषकर अल्पसंख्यक (Minority) उइगर मुस्लिमों को शिनजियांग में नजरबंदी शिविरों में रखा हुआ है ताकि वह उन्हें धार्मिक चरमपंथ से दूर रख सके।

संसाधनों के लिहाज से समृद्ध शिनजियांग एक करोड़ तुर्की भाषी उइगर मुस्लिमों का आवास है। हान चीनी नागरिकों के वहां बसने के चलते कई वर्षों से प्रांत में अशांति का माहौल है। सरकारी चैनल द्वारा शनिवार को प्रसारित डॉक्यूमेंट्री’ में शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में होने वाले आतंकवादी हमलों के लिए ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट को जिम्मेदार माना गया है।

“द ब्लैक हैंड- ईटीआईएम एंड टेररिज्म इन शिनजियांग’’ शीर्षक वाली इस डॉक्यूमेंट्री में पहली बार 2013 के बीजिंग के थियानमेन स्कॉयर के कार धमाके और 2014 में युनान प्रांत में हुए कनमिंग रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले जैसे घातक हमलों को दिखाया गया है।