scriptChina Shenzhou-16 mission takes off bound for space station | चीन ने लॉन्च किया शेनझोउ XVI स्पेस मिशन, पहली बार एक सामान्य नागरिक को अंतरिक्ष में भेजा | Patrika News

चीन ने लॉन्च किया शेनझोउ XVI स्पेस मिशन, पहली बार एक सामान्य नागरिक को अंतरिक्ष में भेजा

locationजयपुरPublished: May 30, 2023 11:54:25 am

Submitted by:

Tanay Mishra

China Shenzhou-16 Mission: चीन ने आज अपना स्पेस मिशन लॉन्च कर दिया है। इस मिशन के तहत पहली बार आज एक सामान्य नागरिक को स्पेस भेजा गया है।

china_shenzhou-16_space_mission.jpg
China Shenzhou-XVI Space Mission

चीन (China) ने आज अपना ऐतिहासिक स्पेस मिशन लॉन्च कर दिया है। शेनझोउ XVI (Shenzhou-16) नाम के इस मिशन के तहत आज सुबह चीन के रॉकेट ने स्पेस के लिए उड़ान भर ली है। यह मिशन ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि इस मिशन में चीन की स्पेस एजेंसी ने पहली बार एक सामान्य नागरिक को अंतरिक्ष में भेजा है। चीन ने इस स्पेस मिशन में जिंग हैपेंग, झू यांगझू और गुई हाइचाओ नाम के तीन लोगों को स्पेस में भेजा है, जिनमें ई हाईचाओ सामान्य नागरिक है। हालांकि हाईचाओ पेलोड एक्‍सपर्ट है और बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर के तौर पर काम करते है। इस स्पेस मिशन के कमांडर के तौर पर जिंग हैपेंग को चुना गया है और झू यांग्झू इसमें तीसरे चालक के तौर पर शामिल है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.