14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित हो रही पढ़ाई, चीन में ऑनलाइन कक्षाओं की पेशकश

कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप के बीच चीनी छात्रों के लिए 22 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा एक क्लाउड प्लेटफॉर्म

less than 1 minute read
Google source verification
China Coronavirus Outbreak

बीजिंग। नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप की वजह से चीन (China) की आबादी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यातायात और आवाजाही पूरी तरह से ठप है। इसके अलावा स्कूल और मंदिर जैसे स्थल पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, स्कूलों द्वारा नए सेमेस्टर के शुरुआत को टाले जाने की वजह से चीनी छात्र ऑेनलाइन कक्षाओं या टेलीविजन के माध्यम से कक्षाओं में भाग लेने में सक्षम होंगे। शिक्षा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

छात्रों के लिए 22 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

चीन के आधिकारिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय के वू यान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिक्षा मंत्रालय (MOE) ने विश्वविद्यालयों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन करने के लिए एक दिशानिर्देश जारी किया है। इसमें 22 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म छात्रों को 24,000 पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहे हैं।

17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा एक क्लाउड प्लेटफॉर्म

वू ने कहा कि ये कोर्स को उच्च-गुणवत्ता वाले हैं। कोर्स पिछले कई वर्षों में सावधानीपूर्वक चुने गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में और भी प्लेटफार्म लॉन्च किए जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के लयू यूगांग ने कहा कि 17 फरवरी को एक क्लाउड प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा। यह प्रारंभिक व सेकेंड्री स्कूलों के लिए जारी किया जाएगा। इसमें सभी प्रमुख स्कूलों के विषय कवर होंगे।