बीजिंग। आतंकवाद को रोकने के लिए चीन पाकिस्तान के साथ सटे हुए अपने बार्डर को सील करेगा। अभी तक पाकिस्तान और चीन के संबंधों को अच्छा ही समझा जाता रहा है। चीन की शिनहुआ न्यूज एजेंसी के अनुारी शिनजियांग सरकारद के प्रमुख ने लिखा है कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों को देश में घुसने से रोकने के लिए चीन-पाकिस्तानी सीमा को 2017 में सील किया जाएगा।