
बीजिंग। एक फेमस चाइनीज यूट्यूबर को उसका स्टंट भारी पड़ रहा है। दरअसल, चाइना की यूट्यूबर झोउ जिओ हुई को दो लड़कियों के परिजनों को मुआवजा देना पड़ रहा है। दोनों लड़कियों ने उनके वायरल वीडियो की नकल की और ऐसा करने के चलते दोनों में से एक की मौत हो गई। यूट्यूबर ने मुआवजा देने की बात कबूल कर ली है।
कैन पर पॉपकॉर्न बनाने की कोशिश में झुलसी लड़कियां
25 वर्षीय येह (झोउ जिओ हुई) को अनकन्वेंशनल ऑफिस कुकिंग वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है। उनके यूट्यूब में 70 लाख सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया, यूट्यूबर पर कथित तौर पर आरोप है कि 14 और 12 साल की लड़कियों ने उनके वीडियो को देखते हुए उसे फॉलो किया। दोनों ने यूट्यूबर की नकल करते हुए टिन के कैन पर पॉपकॉर्न बनाने की कोशिश की।
लड़कियां जब 22 अगस्त को टिन के कैन पर अल्कोहल गर्म करने की कोशिश कर रही थीं, उसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया, जिसके चलते 14 वर्षीय झेजे की 5 सितंबर को मौत हो गई। 12 साल की लड़की जिआयु के परिजनों के अनुसार उसे कॉस्मेटिक सर्जरी की जरूरत है।
पहले आरोपों से किया था इनकार
हालांकि, पहले तो मुआवजा देने के बजाए यूट्यूबर झोउ जिओ हुई ने इस बात से इनकार किया कि वह लड़किया उनके वीडियो की नकल कर रही थी। उन्होंने कहा था कि लड़कियों ने वीडियो में बताए गए तरीके के बजाय इसे गलत तरीके से किया।
Updated on:
21 Sept 2019 03:19 pm
Published on:
21 Sept 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
