11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति का तर्क सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

पाक राष्ट्रपति ने कहा कि अगर कोई बीमारी फैली है तो वहां से भागना नहीं चाहिए बल्कि वहां फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए

2 min read
Google source verification
pakistan president

पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी

इस्लामाबाद। चीन में फैले कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 20 देशों में फैल चुका है। यह महामारी का रूप लेता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक ऐसा तर्क दिया है कि जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाएगा। दरअसल, एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई बीमारी फैली है तो वहां से भागना नहीं चाहिए बल्कि वहां फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए।

गौरतलब है कि इस महामारी से अब तक 300 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे इंटरनेशनल इमर्जेंसी घोषित कर दिया है। पेशे से डॉक्टर पाकिस्तान के राष्ट्रपति के ट्वीट का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी बन रहा है। खास बात ये है कि चीन के वुहान में फंसे पाकिस्तानी नागरिक अभी भी वहां फंसे हैं और वहां से निकाले जाने की गुहार कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई सुध नहीं ली है।

पाक राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि इस महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, ' अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम)' वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें।

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'चीन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों की हरसंभव मदद की गई है और उन्हें सभी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य जरूरतें देने के साथ पाकिस्तान वापस लाया गया ताकि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।' बता दें कि चीन में फैला करॉना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है और अब तक इससे 304 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भारत ने अपना एक विमान भेजकर वुहान से 324 भारतीयों को वापस बुलाया। इसके अलावा एक दूसरा विमान रविवार को चीन से भारतीयों को लेकर पहुंचा।