3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: चीन में 1000 के पार पहुंची मरनेवालों की संख्या, राष्ट्रपति जिनपिंग ने किया अस्पताल का दौरा

एक दिन में कम से कम 4000 से अधिक मामले सामने आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार को पेइचिंग के अस्पताल का दौरा

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus in China

Coronavirus in China

बीजिंग। चीन (China) में कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus Outbreak) काफी तेजी से फैल रहा है। इसके चपेट में आकर मरनेवालों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुका है। इसके साथ ही 42,600 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है। सिर्फ एक दिन में कम से कम 4000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

एक ही दिन में 97 लोगों की मौत

रविवार को एक ही दिन में 97 लोगों की मौत हो गई जो एक ही दिन में मरनेवालों में सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही 27 देशों से अधिक देशों में इस वायरस का संक्रमण फैल चुका है। रविवार को सामने आए 4008 मामलों में से 296 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

शी जिनपिंग ने किया अस्पताल का दौरा

इसी बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ( Chinese President Xi Jinping ) ने सोमवार को पेइचिंग के तिथान अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने एनसीपी के मरीजों के इलाज के बारे में पूछताछ की। साथ ही उन्होंने वुहान शहर के गंभीर मरीजों का उपचार करने वाले अस्पताल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने चीनी केंद्रीय गाइड दल की रिपोर्ट सुनी और अस्पतालों में बीमारी के उपचार के लिए जूझ रहे चिकित्सकों से सद्भावना प्रकट की। इसके बाद, शी चिनफिंग ने छाओयांग रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र जाकर वहां के आपात निपटारे और संक्रमित रोगों की जांच और पेइचिंग में रोग नियंत्रण और रोकथाम कार्य के बारे में पूछा।