
The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump
वाशिंगटन. एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जद्दोजहद कर रहे हैं। वायरस से बचाव के लिए हफ्तों से अपना चेहरा तक नहीं छुआ है, तो वहीं राजनीतिक कंजर्वेटिव्स के एक सम्मेलन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल होने आए, जहां शरीक हुआ एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ शामिल होने आए थे। अधिकारियों के मुताबिक कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस (सीपीएसी) राजनीतिक कंजर्वेटिव्स की देश की सबसे बड़ी वार्षिक जनसभा है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक अमेरिकन कंजर्वेटिव यूनियन ने रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के हवाले से शनिवार को ट्वीट किया, ‘यह वायरस सम्मेलन से पहले फैला था। न्यू जर्सी के एक अस्पताल ने व्यक्ति की जांच की और पॉजिटिव नतीजे की घोषणा की।’
ट्रंप ने संक्रमित व्यक्ति से मिलाया था हाथ
कोरोना वायरस से संक्रमित इस व्यक्ति को अलग रखा गया है। वह न्यूजर्सी में चिकित्सीय देखभाल में है। बयान में कहा गया है, इस व्यक्ति का राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति से कोई संपर्क नहीं था और वह मुख्य सभागार में कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुआ। हालांकि यूनियन के चेयरमैन मैट श्कैल्प ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि ट्रंप ने कार्यक्रम में संक्रमित व्यक्ति से बातचीत की थी और सम्मेलन के आखिरी दिन मंच पर ट्रंप से हाथ भी मिलाया था।
Updated on:
08 Mar 2020 09:33 pm
Published on:
08 Mar 2020 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
