10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से पाकिस्तान में पहली मौत, ईरान से लाहौर लौटा था मृतक

लाहौर प्रशासन ने कोरोना वायरस से मरने की पुष्टि की पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 186 हुई ईरान में 85 हजार कैदी रिहा

2 min read
Google source verification
corona

कोरोना से पाकिस्तान में पहली मौत, ईरान से लाहौर लौटा था मृतक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। पाकिस्तान में भी एक इस वायरस से पहली मौत हो गई है। लाहौर के मायो अस्पताल में भर्ती इमरान नाम के मरीज ने दम तोड़ दिया। मृतक पाकिस्तान के हफीजाबाद का रहने वाला था। लाहौर प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। मृतक हाल ही में ईरान से लाहौर लौटा था। मृतक की उम्र का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 186 तक पहुंच गई है। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने अपने लोगों से सावधान रहने को कहा है।

पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सार्क देशों के बीच हुई बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधि भी शामिल हुआ था। पाकिस्तान के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मिर्जा ने इस वायरस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि हम सभी को मिलकर इसका मुकाबला करना होगा।

ये भी पढ़ें: बिहार के वकील ने जिनपिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस एशिया के बाद यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस की चपेट में अभी तक 160 से ज्यादा देश आ चुके हैं। अभी तक 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ चीन में 3,226 लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद ईटली में मौत का आंकड़ा 300 के पार जा चुका है।

भारत में 3 लोगों की मौत

वहीं पूरी दुनिया में 1 करो़ड़ 82 लाख 547 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना से सबसे प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में अभी तक 39 केस सामने आए हैं।

ईरान में 85 हजार कैदी रिहा

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ईरान ने 85 हजार कैदियों को किया रिहा करने का फैसला किया है। ईरानी कोर्ट के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि देश ने कोरोनो वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगभग 85,000 कैदियों को जेल से रिहा कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना की दहशत के बावजूद प्रदर्शन पर अड़ा शाहीनबाग, अब भी सड़कों पर बैठी हैं सैकड़ों महिलाएं

इन देशों में अभी तक इतने लोगों की मौत

चीन में 3,226, इटली में 2158, ईरान में 853, स्पेन में 342, फ्रांस में 148, दक्षिण कोरिया में 81, अमेरिका में 87, ब्रिटेन में 55, नीदरलैंड में 24, जर्मनी में 17, स्विट्जरलैंड में 19, ब्रिटेन में 35, नीदरलैंड में 20 और जापान में 24 लोगों की मौत हो गई है।