कुआलालंपुरः मलेशिया में एक मस्जिद के सामने सेक्सी डांस का वीडियो तेजी से दुनिया भर में वायरल हो रहा है। यह कोटा किनाबालु शहर के एक मस्जिद का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मस्जिद देखने आयी दो विदेशी पर्यटकों ने यहां पर डांस किया। इस डांस से मलेशिया में बवाल मच गया है। लोगों की नाराजगी को देखते मस्जिद में पर्यटकों की यात्रा पर रोक लगा दी गई है। वीडियो में इस घटना के यह कहते सुना जा सकता है ,वे लोग दीवार से गिर क्यों नहीं गए। फिलहाल वीडियो में डांस करने वाली महिलाएं कहां की है इसका पता नहीं चल पाया है।