19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोकलाम: भारतीय सीमा में घुसे चीनी हेलीकॉप्टर, पांच मिनट तक भरते रहे उड़ान

भारतीय वायु सेना में की गई इस चीनी घुसपैठ से हेलीकाप्टरों द्वारा टोही मिशन के तहत भारत के जमीनी सैनिकों के हवा से तस्वीरें लेने की आशंका जताई जा रही ह

2 min read
Google source verification

image

Mohit Sharma

Aug 04, 2017

helicopter

chinese helicopter in uttarakhand

नई दिल्ली। भारत, भूटान और चीन ट्राइजंक्शन पर डोकलाम पठार पर दोनों देशों के बीच तनातनी के बीच चीन की आक्रमकता लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद अब उत्तराखंड के चमौली जिले में चीनी सेना के दो हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए। ये हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सीमा में पांच मिनट तक चक्कर काटते रहे।

चीनी सैनिकों की तस्वीरे लेने की आंशका

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि लगभग पांच मिनट बाद हेलीकॉप्टर चीन की ओर वापस लौट गए। भारतीय वायु सेना में की गई इस चीनी घुसपैठ से हेलीकाप्टरों द्वारा टोही मिशन के तहत भारत के जमीनी सैनिकों के हवा से तस्वीरें लेने की आशंका जताई जा रही है। सूत्र ने कहा कि भारतीय वायुसेना इस घटना की जांच कर रही है। हेलीकाप्टरों की पहचान जहीबा श्रृंखला के हमलावर हेलीकाप्टरों के रूप में हुई है।

एक साल में चीन की ओर से चौथी घुसपैठ

चीनी सेना ने इस साल मार्च से भारतीय वायुक्षेत्र में चौथी बार घुसपैठ की घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर भारत के सुरक्षा प्रतिष्ठान में चिंताएं पैदा हो गईं। इससे पिछली बार चीन के हेलीकाप्टर भारतीय क्षेत्र में तकरीबन साढ़े चार किलोमीटर तक घुस आए थे। बता दें कि इस क्षेत्र पर चीन अपना दावा करता है और इसे 'वू जेÓ के रूप में मान्यता देता है।

350 किलोमीटर की सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा


चीन के घुसपैठ के बाद राज्य और सेना के अधिकारी तिब्बत के साथ 350 किलोमीटर की सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। इसे क्षेत्र को आमतौर पर 'मिडिल सेक्टर' कहा जाता है। बाराहोती इस सेक्टर के तीन में से एक सीमावर्ती चौकी है। यह सेक्टर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पड़ता है। 1958 में भारत और चीन को विवादित क्षेत्र बताया था जहां कोई भी पक्ष अपने जवानों को नहीं भेजेगा।