
Ajay Ogula
एक कहावत है 'देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के'। हालांकि यह कहावत कई बार सच भी साबित हो जाती है। ऐसा ही कुछ दुबई (Dubai) में रहने वाले एक भारतीय शख्स के साथ हुआ है। दुबई में एक ड्राइवर के तौर पर नौकरी करने वाले शख्स अजय ओगुला (Ajay Ogula) की हाल ही में किस्मत चमक गई है। अजय ने दुबई की एमिरेट्स ड्रा (Emirates Draw) लॉटरी में जैकपॉट जीता है। इस लॉटरी में जीतने पर अजय को 15 मिलियन यूएई दिरहम की राशि मिली है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 33 करोड़ रुपये है।
भारत से नौकरी की तलाश में गया दुबई
अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 4 साल पहले नौकरी की तलाश में भारत से दुबई गया था। अजय साउथ इंडिया के एक गाँव से है और दुबई की एक ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता है। अजय ने बताया कि ड्राइवर की नौकरी करने पर उसे एक महीने में 3,200 यूएई दिरहम यानि की 71,968 रुपये सैलरी मिलती है।
जीतने के बाद विश्वास नहीं हुआ
अजय ने जैकपॉट जीतने के बाद बताया कि लॉटरी जीतने के बाद उसे विश्वास नहीं हुआ कि उसने जैकपॉट जीत लिया। साथ ही अजय को इस बात की बहुत खुशी भी है। अजय ने यह भी बताया कि जब उसने यह खबर देने के लिए अपनी माँ और भाई-बहनों को कॉल किया, तब उन्हें भी इस बात का विश्वास नहीं हुआ।
जीते हुए रुपयों का चैरिटी ट्रस्ट में इस्तेमाल
अजय ने बताया कि लॉटरी में जीते रुपयों का इस्तेमाल वह अपने चैरिटी ट्रस्ट के निर्माण में करेगा। अजय ने जानकारी दी कि यह चैरिटी ट्रस्ट उसके गाँव के साथ ही आस-पास के गाँवों के लोगों की भी बेसिक ज़रूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।
Published on:
24 Dec 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
