
मुजफ्फराबाद। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। प्रांत के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके के अलग-अलग हिस्सों में ये झटके महसूस हुए। इन झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 मापी गई। बताया जा रहा है कि प्रांत के अलग-अलग हिस्सों में ये झटके महसूस हुए, जिसके कारण लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।
लोग इतने दहशत में आ गए कि अपने घरों से निकल बाहर आए और पवित्र कुरान के छंदों को पढ़ना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये झटके स्थानीय समयानुसार सोमवार देर रात 10 बजकर 19 मिनट पर महसूस किए गए। लोगों को करीब 10 से 15 सेकेंड तक ये थर्राहट महसूस होती रही।
जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप में किसी के भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया कि इस भूकंप का केंद्र PoK के उत्तर पश्चिमी भाग में 38 किलोमीटर की गहराई पर था। बताया यह भी जा रहा है कि झटके भारत के जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। बीते 10 दिन में यह भूकंप का दूसरा झटका है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते सितंबर में PoK में भयंकर भूकंप आया था। इस दौरान भारी तबाही मची थी। इस भूकंप में 31 लोगों की मौत हुई थी जबकि 350 घायल हुए हैं।
Updated on:
31 Dec 2019 10:15 am
Published on:
31 Dec 2019 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
