2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूकंप से फिर दहला इंडोनेशिया, सुंबा रीजन में महसूस किए गए झटके

2018 में भूकंप और सुनामी की श्रृंखला के चलते इंडोनेशिया में 3,000 से अधिक लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था ।

2 min read
Google source verification
Earthquake

भूकंप से फिर दहला इंडोनेशिया, सुंबा रीजन में महसूस किए गए झटके

जकार्ता। भूकंप और सुनामी की मार झेलते आए समुद्री देश इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता के झटकों से इंडोनेशिया एक बार फिर दहल उठा है। हालांकि भूकंप से तत्काल होने वाली कोई क्षति या हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है । भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। आपको बता दें कि इंडोनेशिया एक आपदा प्रवण द्वीपसमूह वाला देश है जो भूकंपीय रूप से सक्रिय पैसिफिक "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित है। 2018 में भूकंप और सुनामी की श्रृंखला के चलते इंडोनेशिया में 3,000 से अधिक लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था ।

सुंबा रीजन में महसूस किए गए झटके

अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि मंगलवार को इंडोनेशिया के केंद्रीय द्वीप सुंबा के रबा शहर में 6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से तत्काल सुनामी की चेतावनी या किसी भी तरह के अन्य नुकसान की खबर नहीं है। इंडोनेशिया के आपदा राहत अधिकारियों ने कहा है कि भूकंप से किसी के हताहत होने की रिपोर्ट फिलहाल सामने नहीं आई है। भूकंप का केंद्र सुंबा के पूर्व में स्थित रबा शहर के दक्षिण में लगभग 219 किमी की दूरी पर 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।यूएसजीएस ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.1 रखी थी जिसे बाद में संशोधित कर 6 कर दिया गया। हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि फिलहाल कोई मौजूदा चेतावनी नहीं है।

2018 में आए कई भूकंप

एक आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 6 तीव्रता के भूकंप ने मंगलवार को इंडोनेशिया को झकझोर कर रख दिया। हालांकि कोई भी सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया गया। भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे के आसपास आया। इंडोनेशिया के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता आवासीय इलाकों में कम महसूस की गई है इसलिए इस बार खतरे वाली कोई बात नहीं है। आपको बता दें कि 2018 में इंडोनेशिया में कई प्राकृतिक आपदाएं आईं जिनमें हजारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। 2018 में इंडोनेशिया में भूकपं के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद भूस्खलन और सुनामी जैसी आपदाओं में कई लोग मारे गए।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.