30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आने से चार की मौत

चीन के फुजियान प्रांत स्थित एक फैक्ट्री में आग हादसा सात मंजिला इमारत के पांचवें फ्लोर पर स्थित थी फैक्ट्री

less than 1 minute read
Google source verification
china factory fire

बीजिंग। चीन से रविवार तड़के एक बड़े हादसे की जानकारी मिल रही है। यहां की एक फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया, जिसके चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के फुजियान प्रांत में एक फैक्ट्री में आग हादसा हुआ है। इस बारे में नान्नान सिटी सरकार के सूचना कार्यालय की ओर से जानकारी मिली है।

सेनेटरी प्लांट में लगी आग

इस घटना में तीन के घायल होने की भी खबर है। कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान के बाद सेनेटरी प्लांट में आग लगने की घटना रात 2 बजकर 30 मिनट की है। इसके बार में स्थानीय अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग और कर्मचारी को आग बुझाने और रेस्क्यू के लिए तुरंत साइट पर पहुंचे। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

विस्फोट में चार लोगों की मौत

घटनास्थल की जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह फैक्ट्री सात मंजिला इमारत के पांचवें फ्लोर पर स्थित थी। आपको बताते चलें कि हाल के दिनों में चीन की फैक्ट्री में आग के मामले बढ़ गए हैं। इससे पहले भी देश के पूर्वी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी।