scriptएयर स्ट्राइक में भारत को मिले चौकाने वाले सबूत, आतंकी कैंपों में दिखे कई देशों के झंडे | Flags of different countries seen in picture issued by Indian airforce | Patrika News
एशिया

एयर स्ट्राइक में भारत को मिले चौकाने वाले सबूत, आतंकी कैंपों में दिखे कई देशों के झंडे

– बालकोट स्थित एक आतंकी कैंप में दिखा यह दृश्य- यूरोपीय देशों के प्रति नफरत का संदेश – इमारत की सीड़ियों पर बने हैं ये झंडे

Feb 26, 2019 / 03:34 pm

Mohit Saxena

flag

पुलवामा हमले का बदला: भारतीय वायु सेना की ओर जारी तस्वीर में दिखे विभिन्न देशों के झंडे

नई दिल्ली। पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना के विमानों ने मंगलवार को पीओके के कई इलाकों में स्थित आतंकी कैंपों पर बड़ी कार्रवाई की।हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के करीब 300 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया। इस हमले के सक्ष्यों को लेकर लगातार मीडिया में तस्वीरें जारी की जा रही हैं। इन्हीं तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी हैं जिसमें एक आतंकी कैंप में कई देशों के झड़े दिखाई पड़ रहे हैं।एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय वायु सेना ने यह तस्वीर ली थी।
https://twitter.com/ANI/status/1100318886740852736?ref_src=twsrc%5Etfw
अपमान करने के उद्देश्य से बनाए झंडे

इस फोटो में एक इमारत की सीड़ियों को अमरीका, इजरायल, ब्रिटेन के झंडों के रंगों से रंगा गया है। माना जा रहा है कि यह तस्वीर बालकोट स्थित जैश के आतंकी कैंप से जुड़ी किसी इमारत की है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के साथ यूरोपीय देशों से भी नफरत करता है। माना जा रहा है कि ऐसा करके आतंकी संगठन इन देशों का अपमान करता हो या इनके खिलाफ किसी बड़े हमले की साजिश रच रहा हो। भारतीय वायुसेना की तरफ से जारी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Home / world / Asia / एयर स्ट्राइक में भारत को मिले चौकाने वाले सबूत, आतंकी कैंपों में दिखे कई देशों के झंडे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो