तेहरानः ईरान के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश ने कम से कम सात लोगों की जान ले ली है। मजांदरन, गिलान और गोलेस्तान नामक तीन प्रांतों में बाढ़ से कई सड़कें, घरों, पुलों क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ में वाहन फंस गए हैं और बिजली और गैस की सप्लाई भी बाधित हुई है।