15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांगकांग: हमलावर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर किया चाकू से हमला, लोकतंत्र समर्थक नेता का कान भी चबाया

जिला पार्षद एंड्रयू चियू के कान चबाकर भाग रहा था आरोपी पिछले पांच महीनों से हांगकांग में जारी है सरकार विरोधी प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
hong kong protest

हांगकांग। हांगकांग से एक चौंकानेवाली खबर आ रही है। प्रत्यर्पण बिल पर जारी घमासान के बीच एक सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिल रही है। दरअसल, एक हमलावर ने प्रर्दशन में जुटे कुछ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। यही नहीं, आरोपी ने एक लोकतंत्र समर्थक नेता का कान भी चबा लिया।

पांच घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर

जानकारी मिल रही है कि इस अजीबोगरीब हमले में पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर है। बताया जा रहा है कि यह खूनी हमला हांगकांग के सिटीप्लाजा के बिजनेस कॉम्पेल्कस के बाहर हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस हमलावर ने पीड़ितों पर हमला करते हुए चिल्लाया कि हांगकांग चीन का हिस्सा है।

जिला पार्षद एंड्रयू चियू के कान चबा गया शख्स

टीवी पर इस घटना के लिए जारी फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर जिला पार्षद एंड्रयू चियू के कान चबा रहा है। हुआ यूं कि हमलावर लोगों पर चाकू से हमला कर वहां से फरार होने की फिराक में था। लेकिन तभी चियू ने उसे पकड़ने की कोशिश। इसी गुस्से में उसने उनका कान चबा लिया। हालांकि, इस दौरान भीड़ उसे पकड़ने में कामयाब रही और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

हांगकांग में पिछले पांच महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन

आपको बता दें कि चीन में पिछले पांच महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। यह प्रदर्शन सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रत्यपर्ण कानून के खिलाफ शुरू हुआ था। इसके तहत चीन को हांगकांग के किसी भी संदिग्ध नागरिक या आरोपी को प्रत्यर्पण करने का अधिकार था। हालांकि, लंबे विरोध के बाद इसे खत्म कर दिया।