24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांगकांग में चीनी कारोबारियों के खिलाफ फूटा गुस्सा, पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

Hong Kong Prorest: चीनी व्यापारियों व पर्यटकों के खिलाफ हांगकांग में विरोध प्रदर्शन तेज प्रत्यर्पण बिल को लेकर हांगकांग में अभी विरोध प्रदर्शन थमा नहीं है

2 min read
Google source verification
हांगकांग में प्रदर्शन

हांगकांग में प्रत्यर्पण बिल के बाद चीनी कारोबारियों के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

हांगकांग। विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर हांगकांग में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का दौर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हांगकांग के लोग अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए चीनी कारोबारियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

प्रदर्शन के दूसरे दिन रविवार को भी प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जारी रखा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन, विधान परिषद में घुसकर की तोड़-फोड़

प्रदर्शनकारियों ने रविवार को चीनी कारोबारियों के खिलाफ अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने शा टीन ( Sha Tin ) जहां पर सबसे अधिक चीनी कारोबारियों की दुकानें हैं ,उस जगह पर प्रदर्शन किया।

इससे पहले शनिवार को प्रदर्शनकारियों की रैली उन दवाखानों और सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों के सामने से निकाली गई, जहां चीनी पर्यटक और कारोबारी बड़ी संख्या में आते हैं और वहां से सामान खरीदकर उसे चीन में बेचते हैं।

पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प

बता दें कि शनिवार को पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए भीड़ को तितर-बितर करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने पेपर स्प्रे का छिड़काव और लाठीचार्ज किया।

इस दौरान प्रदर्शनस्थल से भाग रहे कुछ लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गये, जिससे कई लोग घायल हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान एक बैनर पकड़ रखा था, जिस पर लिखा था, ‘कानून को सख्ती से लागू किया जाए, सीमा पार से कारोबारियों को रोका जाए।’

चीनी व्यापारियों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि 23.6 मिलियन से अधिक चीनी लोगों ने इस साल के पहले पांच महीनों में हांगकांग का दौरा किया। सरकारी आंकडो़ं के मुताबिक यह संख्या एक साल पहले से 17.5 फीसदी अधिक है, जो कि हांगकांग की आबादी 7.4 मिलियन के कम से कम तीन गुना के बराबर है।

सरकार ने शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक कृत्यों की निंदा की। चीनी व्यापारी हांगकांग में भारी मात्रा में सामान खरीदते हैं और फिर बेचने के लिए चीन ले जाते हैं। यही कारण है कि हांगकांग के लोगों ने चीनी व्यापारियों के खिलाफ भी अब विरोध शुरू कर दिया है।

लंबे विवाद के बाद आखिरकार झुकी हांगकांग सरकार, रद्द हुआ प्रत्यर्पण बिल

पिछले 18 महीनों में सरकार ने 126 चीनी आगंतुकों को गिरफ्तार किया है जो समानांतर व्यापार में शामिल होने के अपनी शर्तों का उल्लंघन करने के संदेह में थे। हालांकि इसने उस अवधि के दौरान लगभग 5,000 चीनी व्यापारियों के इसमें शामिल होने के संदेह से भी इनकार किया था।

Read the latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World news in hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.