24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण कोरिया: ‘स्पाई कैम पोर्नोग्राफी’ के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, सड़कों पर उतरीं हजारों महिलाएं

आयोजकों ने बताया कि शनिवार को सियोल की सड़कों पर हुए प्रदर्शन में 70,000 लोगों ने हिस्सा लिया। यह पिछले महीने की रैली से कहीं ज्यादा है।

2 min read
Google source verification
south korea

दक्षिण कोरिया: 'स्पाई कैम पोर्नोग्राफी' के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, सड़कों पर उतरीं हजारों महिलाएं

सियोल। दक्षिण कोरिया में शनिवार को स्पाई कैम पोर्नोग्राफी के खिलाफ हजारों महिलाएं सड़कों पर उतरीं। दक्षिण कोरिया में मई महीने से ही सियोल में ऐसे प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। सियोल में हर महीने कम से कम २ बार इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को हुए प्रदर्शन में दक्षिण कोरिया की राजधानी में हुए प्रदर्शन में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने लाल टी-शर्ट पहनी हुई थीं, जिन पर 'Angry women will change the world' लिखा था।

पाकिस्तान: देश के पहले सिख अफसर को जबरन किया था बेघर, अब नौकरी से भी निकाला

वायरल हुआ पोर्नोग्राफी के खिलाफ 'मी टू' अभियान

स्पाई कैम पोर्नोग्राफी के खिलाफ #MeToo अभियान के तहत सड़कों पर महिलाओं की अभूतपूर् भीड़ देखी जा रही है। शनिवार को हजारों महिलाओं ने स्पाई कैम द्वारा ली गई अभद्र तस्वीरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार से मांग की है। पुलिस ने कहा कि लगभग 70 हजार महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने स्पाई कैम के जरिये अश्लील फोटो और वीडियो उतारने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुरुष अपराधियों के खिलाफ जांच करने और और दंड देने की मांग की है। बता दें कि तकनीक सेवी दक्षिण कोरिया में महिलाओं की स्पाई कैम फोटोग्राफी के जरिए फिल्म बनाने और फिर उसे ऑनलाइन पोस्ट करने के खिलाफ सजा देने की मांग की है।

बता दें कि साउथ कोरिया पिछले कई सालों से विकृत मानसिकता के लोगों से जूझ रहा है। ये लोग कैमरों का इस्तेमाल कर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स या अंडरगार्मेंट्स की तस्वीरें ले रहे हैं। इन तस्वीरों और विडियो फुटेज को बड़े पैमाने पर पॉर्न साइट्स पर शेयर किया जाता है। इससे महिलाओं की निजी प्रतिष्ठा हो हानि पहुंच रही है।

जुट रही भारी भीड़

आयोजकों ने बताया कि शनिवार को सियोल की सड़कों पर हुए प्रदर्शन में 70,000 लोगों ने हिस्सा लिया। यह पिछले महीने की रैली से कहीं ज्यादा है। बता दें कि सियोल में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 40 डिग्री के आसपास है। आयोजक राइमा सिंग देयन ने कहा, "देश में महिलाओं के टॉइलट में स्पाइकैम लगाए जा रहे हैं। हम सरकार से अपील करते हैं कि कृपया महिलाओं के खिलाफ होने वाले इस अपराध को रोकिए।" प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को स्पाई कैम का देश बताया है।

वेनेजुएला: ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो, 7 सैनिक घायल

'स्पाई कैम क्राइम' का देश बन रहा दक्षिण कोरिया

हाल के दिनों में दक्षिण कोरिया में स्पाई कैम से होने वाले अपराधों के संख्या बढ़ी है। दक्षिण कोरिया में 2010 में स्पाई कैम क्राइम की संख्या 1100 दर्ज की गई थी जो 2017 में बढ़कर 6500 अधिक हो गई। ऐसा अपराध करने वालों में स्कूल के टीचर, कॉलेज प्रफेसर यहां तक की चर्च के पादरी और कोर्ट के जज तक हैं। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का आरोप है कि पुलिस भी ऐसे मामले में मर्दों का पक्ष लेती है इसलिए इन मामलों की ठीक ढंग से जांच नहीं होती है।