
पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी, हंग असेम्बली के आसार
इस्लामाबाद।पाकिस्तान में बुधवार को हुए आम चुनाव में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान सत्ता में आते दिख रहे हैं। पाकिस्तान में नेशनल असेम्बली के वोट बुधवार को डाले गए थे। मतदान समापत होते ही पूरे देश में वोटों की गिनती शुरू हो गई थे। देर रात तक आये पहले रुझानों से यह साफ़ हो गया था कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। ताजा सूरत-ए-हाल के मुताबिक पाकिस्तान में हंग असेम्बली बनती हुई दिखाई
दे रही है।
क्या कहते हैं रूझान
पाकिस्तान के नेशनल असेम्बली की 272 सीटों में 267 सीटों के रुझान अबतक सामने आए हैं। अभी तक आए रुझानों में इमरान की पीटीआई 119, पीएमएल नवाज 56 और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है, या जीत चुकी हैं। इसके अलावा 58 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
शाहबाज और बिलावल हारे चुनाव
पाकिस्तान चुनावों में कई उलटफेर देखने को मिले हैं।पीएमएल नवाज के शहबाज शरीफ, पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो, मुताहिदा मजलस ए अलम के फजल उर रहमान, जमात ए इस्लामी के सिराज उल हक चुनाव हार गए हैं।इसे पाकिस्तान चुनावों में एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। राष्ट्रीय राजनीति में पहला कदम रखने वाले बिलावल और शाहबाज के लिए यह एक बड़ा झटका है।
सेना और चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप
पिछड़ने के बाद से ही पीएमएल ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि 'ये चुनाव पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बेईमानी वाले चुनाव हैं'। उन्होंने कहा कि हम इन नतीजों को ख़ारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान सेना के पसंद थे और सेना नहीं चाहती थी कि पीएमएल चुनाव में जीत हासिल करे इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग पर दवाब डालकर पीएमएल को चुनाव हरा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वोटिंग के साथ ही मतगणना में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है
क्या पूरी होगी इमरान की आशा
सेना और आईएसआई की पसंद इमरान खान इन चुनावों में सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नया पाकिस्तान का नारा बुलंद करने वाले इमरान के पाकिस्तान का वजीरे आजम बनने की संभावनाएं सबसे प्रबल हैं। यह जरूर हैं कि अभी उन्हें बहुमत के लिए काफी सीटों की जरुरत हैं। जो कि अन्य दलों के सहयोग के बिना संभव नहीं हैं
हाफिज सईद का सूपड़ा साफ़
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का इन चुनावों में पत्ता साफ हो गया हैं। हाफिज ने तकरीबन 260 उम्मीदवार खड़े किये थे। अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक के टिकट पर चुनाव ल;अड़ रहे हाफिज के उम्मीदवारों को एक भी सीट नसीब नहीं हुई हैं।
Updated on:
26 Jul 2018 10:00 am
Published on:
26 Jul 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
