
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर भीड़ के उपद्रव की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह घटना उनके विजन के खिलाफ है। इस घटना के प्रति सरकार या अदालत द्वारा शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) बरती जाएगी।
सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं
सिख समुदाय के पवित्र स्थलों में से एक पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने हंगामा किया था। इस दौरान सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं। आरोप है कि गुरुद्वारे पर पथराव किया गया था हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि गुरुद्वारे को निशाना नहीं बनाया गया।
आपत्तिजनक बातें कर रहा है
घटना के वीडियो में ये साफ दिखा कि भीड़ का नेतृत्व करने वाला ननकाना साहिब से सिखों को निकालने समेत अन्य आपत्तिजनक बातें कर रहा है। भीड़ में वह मुस्लिम परिवार भी दिखाई दिया, जिस पर एक सिख लड़की के जबरन अपहरण और परिवार के सदस्य से शादी करने का आरोप है।
अल्पसंख्यकों की सोच के खिलाफ है
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। हालांकि रविवार को इमरान के ट्वीट कर साफ कर दिया कि ननकाना साहिब में सिख समुदाय को निशाना बनाया गया था। इमरान ने अपने ट्वीट में इस घटना की निंदा की और कहा कि यह अल्पसंख्यकों के प्रति उनकी सोच के खिलाफ है।
Updated on:
06 Jan 2020 05:23 pm
Published on:
06 Jan 2020 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
